शिवपुरी। फिजिकल थाना क्षेत्र में निवास करने वाली फरियादिया रूबी धाकड़ पत्नी दिलीप धाकड़ निवासी दर्पण कॉलोनी के मुंह बोले भाई अंकित रावत ने एटीएम चुराकर खाते में से 1 लाख 85 हजार रुपए उड़ा दिए।
जब जानकारी लेने पर फरियादी को पता चला कि उसका एटीएम उसके मुंह बोले भाई अंकित रावत ने उड़ाया है तो उसने पैसों के बारे में उससे पूछा। इस पर अंकित ने कहा कि मैं तुम्हारे पैसे जल्द वापिस कर दूंगा। लेकिन पैसे वापिस नहीं करने पर फरियादिया फिजीकल थाने पहुंची। जहां उसने अंकित रावत के विरूद्ध मामला दर्ज कराया।
फरियादिया रूबी धाकड़ ने पुलिस में लिखाई रिपोर्ट में बताया कि मैं ग्वालियर वायपास पर भागीरथ धाकड़ के मकान में रह रही हूं। मेरे पति जेसीबी चलाने का काम करते हैं। उसी मकान में किराये से अंकित रावत भी अपने परिवार के साथ रहता था।
जो मुझसे बहन का रिश्ता रखता था और उसका मेरे घर पर आना जाना था। मेरे एटीएम मेरे कमरे की अलमारी में रखा था। 8 मई 2022 को जब में अपने बच्चों को स्कूल लेने कमरे की कूंदी लगाकर गई और घर आकर देखा तो मुझे एटीएम नहीं मिला। दिनांक 9 मई 2022 से मेरे पति के बैंक खाते से पैसों का ट्रांजैक्शन चालू हो गया और 1 लाख 85 हजार रुपए खाते से निकल गए। जब मैंने एटीएम के बारे में पता किया तो मालूम पड़ा कि अंकित रावत ने मेरा एटीएम चुरा लिया है।