शिवपुरी। मप्र में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, शिवपुरी पधारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत श्री देव मुरारी बापू ने पत्रकारों के समक्ष मप्र विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने संपूर्ण मप्र में चुनावी तैयारियां आरंभ कर दी है।
हम सभी संत महात्मा जनों ओर धर्म प्रेमियों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के सामने श्रेष्ठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे और इसके लिए फरवरी महीने से लगातार संपूर्ण प्रदेश में सघन जनसंपर्क ओर प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक पोलिंग बूथ स्तर पर कार्य करेंगे भोपाल में और प्रदेश के अन्य स्थानों पर विशाल सम्मेलन भी करेंगे।
संत श्री देव मुरारी बापू महाराज राष्ट्रीय संत सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और श्रीकृष्ण जन्मभूमि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। MP मे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बेहद खफा रहे है ओर विगत वर्षों से मीडिया में हमेशा चर्चा मे रहे हैं।
इसी क्रम में ब्रह्मलीन सद्गुरु बज्रानंद महाराज के जन्मदिन पर संत समागम और भंडारे में शामिल हुये। शिवपुरी में ग्वालियर मार्ग पर स्थित विनेगा आश्रम में ब्रह्मलीन सद्गुरु बज्रानंद महाराज के जन्मदिन पर विशाल भंडारा हुआ। इस अवसर पर संत देव मुरली बापू ने महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 पुरुषोत्तम दास महाराज सीताराम महाराज, राजू बाबा,श्याम सुंदर बाबा पत्थर नंद महाराज, पं केदार सिंधिया, पं दिनेश चंद्र शास्त्री, इत्यादि के साथ संत समागम किया ए जहां मुख्य प्रबंधक संत श्री राजू बाबा, आश्रम के सेवक शंकर शिवपुरी ने साल श्रीफल दक्षिणा प्रदान कर सभी संतों का सम्मान किया ।
इस अबसर पर संत देव मुरारी बापू महाराज ने संत समागम के महत्व और संतो के सत्य मार्ग पर चलने और भक्तों की आस्था पर प्रवचन दिया। विशाल भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किए इस तरह की गतिविधियों में शिरकत कर राष्ट्रव्यापी जनता दल के अध्यक्ष राष्ट्रीय संत श्री देब मुरारी बापू ने अपनी टीम के साथ मध्य प्रदेश में 2023 में होने बाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद कर दिया हैं।