बाइक की किश्त जमा करने शिवपुरी आ रहे युवक की एक्सीडेंट में मौत- kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र से आ रही है कि थाना क्षेत्र में निवास करने वाले वाले एक युवक अपनी बाइक की किश्त जमा करने शिवपुरी आ रहा था। रास्ते में बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में युवक की मौत हो गई वही उसकी बहन सहित दूसरा बाइक सवार घायल हो गया हैं। दोनों घायलों का इलाज शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में जारी हैं।

कल्ला ओझा ने बताया कि मेरा बडा भाई अदवेश ओझा उम्र 35 साल पुत्र बुद्ध ओझा आज सुबह 9:30 बजे अपने गांव लाडकरन से अपनी बाइक की किश्त भरने शिवपुरी निकला था उसके साथ छोटी बहन सोनम भी थी। बताया जा रहा है कि अपने गांव से अवधेश मात्र 1 किमी ही निकला था तभी सामने से आ रही बाइक ने अवदेश की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अवदेश बाइक सहित घिसटता चला गया। बाइक पर बैठी सोनम उचक कर गिर गई। अवदेश का सिर फट गया और सोनम की नाक से खून निकलने लगा।

वही समाने वाला बाइक सवार घायल हो गया। तीनो को अवधेश के परिजन प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने अवधेश को मृत घोषित कर कर दिया। सोनम और दूसरी बाइक सवार का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा हैं।