शिवपुरी। जिले के पडोसी जिले श्योपुर के गसवानी थाने के अपर ककेटो बांध में मछली ठेकेदार पर फायर करने एवं मजदूरों को लाठियों से पीटने संबंधी मामले में पुलिस ने छह हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने उस बंदूक को भी जब्त कर लिया है, जिससे फायर किए गए थे।
हालांकि मामले में शिवपुरी जिले के पोहरी की पूर्व जनपद अध्यक्ष रामकली सहित चार आरोपी फरार बने हुए हैं। जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है, लेकिन अभी वह पुलिस पकड़ से दूर बने हुए हैं।
बता दें कि रविवार को अपर ककेटो बांध पर दो जीपों में भरकर करीब दस लोग पहुंचे। रंगदारी न देने से नाराज होकर वहां पहुंचे इन लोगों ने ठेकेदार पर फायर कर दिया और मजदूरों की लाठी-डंडों से खूब मारपीट की। हमले में ठेकेदार सहित पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल में दाखिल कराया गया।
सपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में छह हमलावरों गोपाल प्रजापति, बल्लभ धाकड़, जितेन्द्र पाल, बलराम प्रजापति, सूरज जाटव, आशु जादौन को बंदूक और गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी रामकली जाटव सहित चार आरोपी फरार है, जिनकी तलाश करवाई जा रही है।