शिवपुरी में बाइकों की भिड़ंत में 2 की मौत: 7 वर्षीय मासूम बच्ची सहित 7 घायल- Bairad News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटो में तीन सड़क हादसों की खबर आ रही हैं। इन सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हुई हैं। वही इस सड़क हादसो में 7 वर्षीय मासूम बच्ची सहित 6 घायल हुए है। यह सभी हादसे जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुए हैं। इन हादसों में घायल हुए सभी लोगों का इलाज शिवपुरी के जिला चिकित्सालय में चल रहा हैं।

पोहरी थाना क्षेत्र:अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा

पोहरी भटनावर रोड पर खोड के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि पीछे बैठा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया है।

जानकारी के मुताबिक सीताराम उम्र 41 साल पुत्र जयराम धाकड़ निवासी आकुर्सी सोमवार को रिश्तेदारी में जा रहा था। साथी पप्पू उर्फ शिवचरण उम्र 40 साल पुत्र कुन्नू धाकड़ निवासी सिरसौद बाइक पर पीछे बैठा था । पोहरी से 3 किमी दूर खोड के पास अज्ञात लोडिंग पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक गाड़ी सहित भाग निकला। हादसे में सीताराम धाकड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शिवचरण धाकड़ को पहले पोहरी, फिर जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

तेंदुआ थाना क्षेत्र में बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत

तेंदुआ थाना क्षेत्र में अदवेश ओझा उम्र 35 साल पुत्र बुद्ध ओझा बीते रोज सुबह 9रू30 बजे अपने गांव लाडकरन से अपनी बाइक की किश्त भरने शिवपुरी निकला था उसके साथ छोटी बहन सोनम भी थी। बताया जा रहा है कि अपने गांव से अवधेश मात्र 1 किमी ही निकला था तभी सामने से आ रही बाइक ने अवदेश की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अवदेश बाइक सहित घिसटता चला गया। बाइक पर बैठी सोनम उचक कर गिर गई। अवदेश का सिर फट गया और सोनम की नाक से खून निकलने लगा।

वही समाने वाला बाइक सवार घायल हो गया। तीनो को अवधेश के परिजन प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने अवधेश को मृत घोषित कर कर दिया। सोनम और दूसरी बाइक सवार का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा हैं।

बैराड़ में आमने सामने बाइको की भिंडतः 5 घायल

बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फुलीपुरा चौराहे पर रविवार की शाम 2 बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची सहित 5 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को बैराड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार आशिक खान निवासी झिरी अपनी बाइक से मोहना से अपने गांव झिरी आ रहे था।

तभी फुलीपुरा तिराहे के मोड़ पर अचानक उम्मेद आदिवासी की बाइक से आशिक खान की बाइक की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार आशिक खान उनकी पत्नी अनीशा खान, वाहिद खान और आशिक की 7 साल की मासूम बच्ची रिजा खान घायल हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार उम्मेद आदिवासी घायल हो गया है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से भेज कर जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।