शिवपुरी के सुरवाया क्षेत्र में मोबाइल गेम बना 8 साल की गुड्डी के मौत का कारण- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में आने वाले गांव गड़ीबरोद से रही है कि गडीबरौद में रहने वाली 8 साल की बच्ची की जान मोबाइल गेम के कारण चली गई। बताया जा रहा है कि 8 साल की मासूम मोबाइल पर गेम खेल रही थी और चलते जा रही थी रास्ते में आने वाले कुएं को वह देख नही सकी और उसमे वह गिर गई और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

बच्ची के कुएं में गिरने की सूचना सुरवाया थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद कुएं में से मासूम बच्ची के शव को बरामद कर लिया।

मोबाइल गेम ने ली बच्ची की जान

जानकारी अनुसार सुरवाया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम गड़ीबरोद मे भोला सरदार की 8 वर्षीय बालिका गुड्डी मोबाइल लेकर गेम खेल रही थी। वो मोबाइल गेम में इतनी तल्लीन हो गई की उसे और कोई सुध ही नहीं रही। गुड्डी चलते चलते पास ही स्थित कुएं में जा गिरी।

पीछे से ग्रामीण बचाने कूदता तो बच सकती थी जान

बच्ची को कुएं में गिरता ग्रामीणों ने देख लिया था पर उसे बचाने कोई भी ग्रामीण कुएं में पीछे से नहीं कुदा। जबकि कुएं में पानी था ऐसे में अगर कुएं के पास खड़े होकर तमाशा देख रहे किसी भी ग्रामीण ने कुएं में छलांग लगाने की जहमत दिखाई होती तो बच्ची की जान बच सकती थी।

कांटा डालकर कुएं से निकाला बच्ची का शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में गिरी बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। थाना प्रभारी सुरवाया रामेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मोबाइल पर गेम खेलते हुए एक बच्ची कुएं में गिर गई थी पुलिस ने करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुएं में कांटा डालकर बच्ची के शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
G-W2F7VGPV5M