पैसे लेकर आधार कार्ड बनाने वाला आधार सेंटर तहसीलदार ने सील किया- Shivpuri News

NEWS ROOM
नरवर।
नगर परिषद नरवर में आधार सेंटर पर मनमानी फीस लेने की शिकायत की जांच कर रहे नरवर तहसीलदार विजय शर्मा ने गुरुवार को आधार सेंटर सील कर दिया। इतना ही नहीं आधार सेंटर का संचालन कर रहे युवक पर नरवर थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। मीडिया ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद जिम्मेदारों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जानकारी के अनुसार नगर परिषद नरवर में संचालित किए जा रहे आधार सेंटर पर आधार कार्ड बनवाने और कनेक्शन करवाने के लिए संचालकों द्वारा मनमानी फीस वसूली की जा रही थी। इसकी शिकायत नगर परिषद उपाध्यक्ष ऊषा बृजेंद्र गुर्जर एवं पार्षद मानवेंद्र सोलंकी मनोज जाटव शंकर लाल रजक मुलायम कुशवाह ने जिला कलेक्टर को लिखित रूप से की थी।

शिकायत की जांच नरवर तहसीलदार विजय शर्मा द्वारा की जा रही थी। गुरुवार को तहसीलदार विजय शर्मा एवं नायब तहसीलदार किरण सिंह द्वारा नगर परिषद में जाकर आधार सेंटर को सील कर आधार कार्ड का संचालन कर रहे, युवक जावेद अली पर नरवर थाने में प्रकरण दर्ज कराने की कार्रवाई की है।
G-W2F7VGPV5M