Shivpuri News- टोंगरा में शासकीय भूमि पर हो रहा मुरम का अवैध उत्खनन, अधिकारी चुप

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के ग्राम टोंगरा से लगी हुई शासकीय भूमि एवं शासकीय वन भूमि पर दबंगों द्वारा बोल्डर एवं मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है सरकार को लाखों रुपए की आर्थिक हानि पहुंचाने के साथ.साथ पर्यावरण के पेड़ भी काटे जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सोनू शर्मा पुत्र हरिवंश शर्मा निवासी ग्राम कूड़ा जागीर ने खनिज विभाग में दिए आवेदन में बताया कि ग्राम टोंगरा से लगी हुई शासकीय राजस्व भूमि एवं शासकीय वन भूमि में दबंगों द्वारा मुरम एवं बोल्डर का उत्खनन किया जा रहा है।

वहीं टोंगरा के पास पिपरसमा रोड पर गोदाम में मुरम को डंप किया जा रहा है वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना कई बार दी हैँए लेकिन शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन अवैध परिवहन निरंतर जारी है इसी के चलते सरकार को भी लाखों रुपए की हानि हो रही है।

आवेदन के साथ साथ फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं जिससे उनकी पहचान हो सके वहीं शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे साथ चलें और उत्खनन को दिखाऊंगा।
G-W2F7VGPV5M