SHIVPURI NEWS- अमृत बिहार कॉलोनी वाले पवन के खिलाफ FIR दर्ज, बिजली कंपनी से विवाद

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी शहर की अमृत विहार कॉलोनी में बिना कंपनी की स्वीकृति के बिजली का पोल मकान के आगे से शिफ्ट करा दिया। कंपनी की तरफ से कोतवाली थाने में दोनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

बिजली कंपनी के एई रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि अनिल कुमार वर्मा को शाम 6 बजे सूचना मिली कि अमृत विहार कॉलोनी में दोपहर 12.1 बजे से लाइट नहीं आ रही है। अनिल कुमार मौके पर पहुंचे तो देखा कि किसी ने ट्रांसफार्मर से LT फ्यूज निकालकर लाइट बंद कर दी है।

पूछताछ में पता चला कि कॉलोनी में कोई लाइट का काम करा रहा है। मौके पर निरीक्षण किया तो पता चला कि अमृत विहार कॉलोनी में पवन यादव अपने निर्माणाधीन मकान के आगे खड़ा एलटी लाइन का पोल बिजली ठेकेदार चरन सिंह धाकड़ के माध्यम से शिफ्ट करा दिया है।

पोल को ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 33 एबी 3752 की मदद से 8.10 फीट दूर शिफ्ट किया है। कंपनी से पोल शिफ्ट करने की अनुमति नहीं ली। पोल शिफ्टिंग की वजह से 7.8 घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित रही जिससे कंपनी को 50 हजार का नुकसान हुआ है। पुलिस ने पवन यादव और बिजली ठेकेदार चरन सिंह धाकड़ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
G-W2F7VGPV5M