राज्य स्तरीय कराते चैंपियनशिपः ग्वालियर में शिवपुरी के खिलाड़ियों ने जीते 7 गोल्ड सहित 18 मेडल- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय कराते चैंपियनशिप में शिवपुरी के 22 खिलाड़ियों में ने हिस्सा लिया और शिवपुरी को 7 गोल्ड मेडल दिलाने में कामयाब रहे। इसी के साथ चैंपियनशिप में शिवपुरी को दूसरा स्थान मिला। जबकि 17 मेडल के साथ ग्वालियर पहला स्थान आया है। शिवपुरी की तेजस्वी ने सबसे ज्यादा 2 गोल्ड मेडल जीते हैं।

ग्वालियर में राज्य कराते चैंपियनशिप 20 नवंबर को आयोजित हुई शिवपुरी की ओर से छात्रा वर्ग में तेजस्वी त्रिपाठी ने 2 गोल्ड, शफक खान 1 गोल्ड व 1 सिल्वर, कंगना शर्मा 1 गोल्ड व 1 ब्रांज, राधिका गोयल 1 गोल्ड, इतिशा पटेल 1 गोल्ड और तुलसी राजावत ने 1 ब्रांज मेडल जीता है। वहीं छात्रों में राम धाकड़ ने 1 गोल्ड, समृद्ध पांडेय 2 ब्रांज, इंद्रप्रताप सिंह 1 ब्रांज, मारुक अहमद 1 ब्रांज, नमन जैन 1 ब्रांज, अरकम खान 1 सिल्वर व 1 ब्रांज और दानिश खान ने 1 सिल्वर मेडल जीता है।

शिवपुरी कराते एसोसिएशन समिति कोच एवं सचिव ने बताया कि अनन्या शर्मा, चंचल राजपूत, शशांक भार्गव, प्रताप राजावत देव प्रताप सिंह, अर्जुन ठाकुर, निखिल खरे रानी कुशवाहा आदि ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

गोल्ड लाने वाले खिलाड़ी नेशनल खेलेंगे, यहां भी गोल्ड मिला तो मार्शल आर्ट्स में चयन

कोच समीर खान का कहना है कि राज्य कराते चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी जनवरी 2023 में दिल्ली में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यहां गोल्ड जीता तो मार्शल आर्ट्स गेम्स के लिए चयन होगा।

G-W2F7VGPV5M