फोरलेन हाईवे के होटल के कमरे मेें लटका मिला 25 वर्षीय मनीष, घर से झगड़ कर आया था- kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
खबर जिले के कोलारस थाना अंतर्गत भेड़ फार्म कोटा झांसी हाईवे किनारे एक होटल के कमरे में एक युवक के शव को फांसी के फंदे पर लटका मिला हैं,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आज बंद पड़े होटल का मालिक राजू रावत अपने होटल के पास बने देव स्थान पर पूजा के लिए पहुंचा था। पूजा करने के बाद जब वह अपने होटल के अंदर गया तो उसे होटल के कमरे में रस्सी पर लटका हुआ एक शव दिखाई दिया इसकी सूचना तत्काल कोलारस थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की तो युवक की पहचान बेहटा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय मनीष ओझा बेटे ओमप्रकाश ओझा के रूप में हुई।

बताया गया हैं कि मनीष ओझा बीती रात घर से झगड़ कर निकला था। जिसका शव होटल के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला युवक शराब का भी आदि बताया गया है। युवक शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। कोलारस थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।