बकरी का शिकार कर खेत में पड़ा था 15 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ा- karera News

NEWS ROOM
करैरा।
खबर जिले के करैरा के कालीपहाड़ी गांव में एक खेत में 15 फीट लम्बा अजगर कुएं के पास बैठा खेत मालिक को दिखा। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़कर एक प्लास्टिक के ड्रम में बंद किया और वन विभाग को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार कालीपहाड़ी निवासी जितेंद्र यादव ने बताया कि वह रविवार की सुबह अपने खेत पर बने कुएं पर पहुंचा उसने देखा कि एक अजगर सांप जमीन पर पढ़ा है जिसके बाद आसपास के ग्रामीण भी वहां आ गया और उन्हें जितेंद्र को बताया कि शनिवार की शाम अजगर ने एक बकरी का शिकार किया और तब से यह यही बैठा है।

जिसके बाद जितेंद्र ने वन विभाग की टीम को सूचना दी पहले तो टीम ने आने से मना किया जिसके बाद खेत मालिक ने 181 लगाकर शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद वन विभाग की टीम आती उससे पहले की खेत मालिक और किसानों ने अजगर को पकड़कर एक प्लास्टिक के ड्रम में बंद कर दिया और टीम के आने पर उन्हें सौंप दिया।
G-W2F7VGPV5M