SHIVPURI NEWS- मैं भी टाइगर लाऊंगा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कहा

Bhopal Samachar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कूनो नेशनल पार्क में चीता के जंगल प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि शिवपुरी में स्थित माधव नेशनल पार्क के लिए मैं भी पांच टाइगर लाने वाला हूं। इससे शिवपुरी का विकास होगा और शिवपुरी में पर्यटन बढ़ेगा। रणथम्बोर, कूनो, शिवपुरी फिर पन्ना एक बेल्ट पर्यावरण व वन के लिहाज से लोगों को आकर्षित करेगा।

रणथम्बोर में शेर, कूनो में चीते, शिवपुरी में टाइगर 

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं। पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से मैं बात कर रहा हूं कि शिवपुरी नेशनल पार्क में पांच टाइगर लाए जा सकें। इससे यह होगा कि राजस्थान के रणथम्बोर में शेर, कूनो श्योपुर में चीते, शिवपुरी में टाइगर और पन्ना में टाइगर रिजर्व होने से पर्यटकों को एक बेल्ट मिलेगा। जिस पर वह आकर इन वन्य प्राणियों को देख सकेंगे। 
G-W2F7VGPV5M