शिवपुरी। शासकीय आईटीआई से साल 2021–22 में पास आउट छात्र-छात्रों का पहली बाद मंगलवार को जिले सहित पूरे प्रदेश में दीक्षांत समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। शिवपुरी के वेल्डर ट्रेड के छात्र मोहित का प्रदेश में पहला स्थान और स्टेनो हिंदी की छात्रा पल्लवी तीसरे स्थान पर रहीं। दोनों को भोपाल में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में मंगलवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।
साल 2021-22 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं जिन्होंने संस्था स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। सभी उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए हैं। वेल्डर ट्रेड के छात्र मोहित गोस्वामी मप्र में पहले स्थान पर आए हैं।
हिंदी स्टेनोग्राफी की छात्रा पल्लवी शर्मा ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों को भोपाल में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, विभाग की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सम्मानित किया। इसके अलावा फैशन डिजाइनिंग में छात्रा अंजुम खान ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। संस्था स्तर पर टॉप थ्री छात्र मोहित गोस्वामी, पल्लवी शर्मा, अनुज सोनी एवं विशाल गिरी गोस्वामी को भी आईटीआई में मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रत्येक ट्रेड में पहला स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में अनुज पुत्र ओमप्रकाश सोनी डीजल मैकेनिकल 92.66%, विशाल गिरी पुत्र जगदीश गिरी गोस्वामी डीजल मैकेनिकल 92.66%, राबिया पुत्री गुलाम जिलानी खान फैशन डिजाइनिंग 92.33%, सुरभि पुत्र हुकुमचंद राठौर इलेक्ट्रीशियन 91.61%, जितेंद्र सिंह पुत्र मोहनसिंह रावत फिटर 90.07%, गुलशन पुत्र गनेश प्रसाद झा मशीनिष्ट 88.23%, नीलेश पुत्र सियाराम लोधी टर्नर 88.07%, अंकेश पुत्र दामोदर प्रजापति सर्वेयर 87.92%, विशाल पुत्र मुकेश गौर कोपा 87.5%, फरदीन पुत्र अल्ताफ खान एमएमवी 85.69% को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती, विशिष्ट अतिथि नपा उपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, आईएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत, संस्था प्राचार्य नितिन मंदसौरवाले, ट्रेनिंग ऑफिसर बीआरएस मरकाम, एनसीसी प्रभारी विवेकसिंह तोमर, राजकुमार सोलंकी, बाबू गोविंद प्रसाद ठाकुर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालक शफीक अहमद शिवानी ने किया।