शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में आने वाले गांव कुंवरपुर से आ रही हैं कि गांव में रहने वाले जितेंद्र जोशी की घर के बाहर खडी बोलेरो पिकअप वाहन चोरी हो गया। सुबह जब 4 बजे जितेन्द्र सो कर उठा उसकी पिकअप वाहन एमपी 33 जी 0324 गायब थी। जितेन्द्र जोशी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। बताया गया है कि ककरूआ के पास सुबह गाड़ी खड़ी होने की सूचना मिली।
जानकारी मिल रही है कि बदमाश जब गाड़ी लेकर विजयपुर की ओर भाग रहे थे तो उसका डीजल खत्म हो गया और उन्होंने गाडी में डीजल भी भरा लेकिन वाहन एयर ले चुका था बदमाशो ने एयर निकालने की कोशिश की तो एयर नही निकली जिसके कारण पिकअप वाहन स्टार्ट नहीं हुआ। इस कारण बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गए।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए