Shivpuri News- फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता: मंच पर तपस्या में लीन हुए 4 वर्षीय दिव्यान को मिला प्रथम पुरस्कार

Bhopal Samachar
शिवपुरी।
पर्युषण महापर्व के दौरान रविवार को चंद्रप्रभु जिनालय सदर बाजार में स्थित जैन मंदिर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसी क्रम में दिव्यान जैन पुत्र दिलीप जैन उम्र 4 वर्ष ने जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर पारसनाथ स्वामी का और आरुष जैन पुत्र अजीत जैन ने कमठ का रोल अदा किया।

जिसमें भगवान पारस नाथ जी घोर तपस्या में लीन, णमोकार महामंत्र का जाप करते हुए बैठे हैं और कमठ द्वारा उन पर उपसर्ग किया जा रहा है जिसमें कमठ द्वारा पानी की वर्षा और पत्थर की बरसात करता है परंतु तब भी भगवान पारसनाथ अपनी तपस्या से विमुख नहीं होते, जब दर्शको ने इतना अच्छा दृश्य देखा तो पूरे मंदिर में जय जय कार और तालियों से हॉल गूंज उठा।

इस प्रतियोगिता में 32 प्रतियोगियों ने भाग लिया था इस प्रतियोगिता का आयोजन पुलक जन चेतना मंच द्वारा कराया गया इसी क्रम में पुलक जन चेतना के पूर्व अध्यक्ष ऋषभ जैन द्वारा जानकारी दी गई कि भगवान पारसनाथ की भूमिका अदा करने वाले दिव्यान जैन को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जाता हैं, जिसमें मंच का संचालन दीदी स्वाति जैन, दीदी कान्छी जैन द्वारा किया गया।
G-W2F7VGPV5M