शिवपुरी।SP राजेश सिंह चंदेल ने खनियाधाना में पदस्थ दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच करने के आदेश दिए है,दोनो पुलिसकर्मियों ने थाने के एक सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक कर दिया था।
जिसमें एक ASI सिविल कपड़ों में एक आरोपी के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि इस वायरल फुटेज के मामले को मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान में ले लिया था। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व खनियाधाना थाने के अंदर का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
जिसमें एक ASI सिविल कपड़ों में एक आरोपी के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि इस वायरल फुटेज के मामले को मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान में ले लिया था। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व खनियाधाना थाने के अंदर का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इसमें एक ASI आरोपी के साथ बेरहमी से पटटो से मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। एसपी ने इस मामले में की, जाचं के आदेश दे दिए थे। जांच में जानकारी मिली की यह वीडियो काफी पुराना है,इसमे किसी ने कोई शिकायत दर्ज नही कराई थी।
यह वीडियो पुलिस थाने के ही हवलदार जितेन्द्र रायपुरिया व आरक्षक राधेश्याम जादौन ने वायरल किया था। इस पर से एसपी चंदेल ने दोनो पुलिसकर्मियो की बीते रोज लाइन अटैच करने की कार्रवाई की हैं। एसपी ने दोनो पुलिसकर्मियो की इस हरकत को थाने की गोपनीयता भंग व अनुशासनहीनता माना हैं। जांच के बाद दोनो पर आगे की कार्रवाई भी जाएगी।