शिवपुरी। कोलारस विधानसभा की जनपद पंचायत बदरवास में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मेडम कौर की जुबान फिसल गई। सार्वजनिक मंच पर लोकतंत्र के चुने हुए प्रतिनिधि और अधिकारी महोदय मंचासीन थे और मेडम ने मक्कार शब्द से उन्हें परिभाषित कर दिया,बाद में समझ में आया कि जुबान फिसलने के कारण उत्पन्न शब्द क्या थे तो पूरा ठीकरा अपने ही विभाग महिला बाल विकास पर ही फोड दिया। उससे पूर्व वह मंच पर अपना संतुलन खोने के कारण कलेक्टर शिवपुरी से सार्वजनिक रूप से फटकार भी खा चुकी हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बदरवास के सभागार में गुरुवार को एक माह तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह शिविर की शुरुआत की गई। नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव और पार्षद सीमा दिलीप चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बदरवास के सभागार में गुरुवार को एक माह तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह शिविर की शुरुआत की गई। नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव और पार्षद सीमा दिलीप चौधरी ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
यह राष्ट्रीय कार्यक्रम महिला बाल विकास के साथ.साथ अन्य विभागों के समन्वय से विभिन्न गतिविधियों जैसे पोषण रैली पोषण प्रसाद, पोषण शिक्षा एवं जागरूकता, पोषण पंचायत व पोषण मटका, एनीमिया प्रबंधन, स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता आदि के साथ प्रत्येक परियोजना एवं आंगनवाड़ी केंद्र स्तर एवं पंचायत स्तर पर पूरे माह आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान यहां की ब्लाक पर्यवेक्षक हरभजन कौर ने जब माइक पकड़ा तो उनके बोल बिगड़ गए। उन्होंने पूरे ब्लाक के लोगों को मक्कार कहने के साथ खुद को भी मक्कार बता दिया। उन्होंने कहा कि ब्लाक में सभी मक्कार हैं और इन लोगों को देख देखकर मैं भी मक्कार हो गई हूं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यहां के लोग गंदे हैं। इस दौरान वहां जनप्रतिनिधि भी बैठे हुए थे।
पत्रकारों ने पूछा कि आप पूरे ब्लॉक को मक्कार बता रही हैं तो हरभजन कौर को अपने शब्दों का अहसास हुआ और फिर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाफ की बात कर रही हूं।
इस दौरान यहां की ब्लाक पर्यवेक्षक हरभजन कौर ने जब माइक पकड़ा तो उनके बोल बिगड़ गए। उन्होंने पूरे ब्लाक के लोगों को मक्कार कहने के साथ खुद को भी मक्कार बता दिया। उन्होंने कहा कि ब्लाक में सभी मक्कार हैं और इन लोगों को देख देखकर मैं भी मक्कार हो गई हूं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यहां के लोग गंदे हैं। इस दौरान वहां जनप्रतिनिधि भी बैठे हुए थे।
पत्रकारों ने पूछा कि आप पूरे ब्लॉक को मक्कार बता रही हैं तो हरभजन कौर को अपने शब्दों का अहसास हुआ और फिर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाफ की बात कर रही हूं।
मेरे आफिस से लेकर सभी कार्यकर्ता एवं सभी सहायिकाएं काम के प्रति मक्कारी मारती हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व जब कलेक्टर यहां एक कार्यक्रम में 3 आए थे तब भी हरभजन कौर बिना अनुमति लिए माइक उठाकर बोलने लगी थीं। इस पर कलेक्टर ने उन्हें फटकार भी लगाई थी।