पोहरी। पोहरी वन क्षेत्र के लोखरी बीट में एसडीओ के सामने उनके साथ गए वन विभाग के अधीनस्थ कर्मचारी की वर्दी फाड़ दी गई। कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। दावा किया गया है कि वन विभाग ने JCB की मदद से 200 बीघा जमीन पर अतिक्रमण होने से बचा लिया।
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि पोहरी वन क्षेत्र की पोहरी रेंज में आने वाली लोखरी बीट ग्राम अगर्रा के पास स्थित वन भूमि पर लगातार हरे भरे पेड़ों की कटाई जारी थी,लगभग 200 बीघा जंगल की जमीन को कृषि करने के लिए कन्वर्ट किया जा रहा है। जंगल की कटाई की सूचना पर पोहरी एसडीओ एसके सिंह के साथ वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा।
वन विभाग वालों का दावा है कि जंगल की जमीन पर तार फेंसिंग की जा चुकी थी, फसल भी खडी थी। वन विभाग ने जब जेसीबी से तार फेंसिंग हटाना शुरू किया तो अतिक्रमण कर्ता लालाराम और उसके परिवार ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। वन विभाग की शिकायत के अनुसार अतिक्रमण करता के परिवार वालों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी।