कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग में स्थित रेशम मंदिर के पास से भडौता के रपटे के ऊपर से सिंध नदी अभी भी वह रही है। इस चढते पर से वाहन निकल रहे है,बताया जा रहा हैं कि टोल बचाने के लिए 2 दर्जन से अधिक फोर व्हीलर निकल रही हैं। इसके साथ टू व्हीलर वाले भी पीछे नहीं है वह भी चढते रपटे से अपने वाहन भी निकाल रहे है।
प्रशासन ने कहने को वहां कोटवार की ड्यूटी लगा रखी है कोटवार वहां उपस्थित नहीं रहता है अगर रहता है तो उसकी कोई मान भी नही रहा है। इस रपटे से प्रतिदिन इस क्षेत्र के 25 गांव के लोग आगमन करते है। फिलहाल सिंध नदी का बहाव कम है लेकिन बादल कब सिंध के केचमेंट एरिए मे बरसना शुरू हो जाए और सिंध में उफान आ जाए।