शिवपुरी। बाबा बैजनाथ धाम से लौटते समय शिवपुरी के मनी महाराज 30 जुलाई को बनारस में गुम हो गए। शिवपुरी के मनी शहर में धर्मप्रेमी लोगों में चर्चित है,दूसरों के सहारे जीवन यापन करने वाले मनी महाराज ने एक एक पैसा जोड़कर भागवत भी करवाई है।
बताया जा रहा है कि 30 जुलाई को मनी महाराज बनारस में कहीं गुम हो गए। साथ गए लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नही मिले। मनी महाराज के गुम होने की पोस्ट शिवपुरी के उनके शुभचिंतकों के द्वार की जा रही थी। मनी महाराज बोल नहीं सकते थे इस कारण वह कहां रहते है और कहां के है इसलिए लगातार पोस्ट वायरल की जा रही थी। आज एक माह बाद मनी महाराज को लेकर एक गुड न्यूज आई कि मनी महाराज को एक बीएसएफ के एक जवान को बिहार के मुगलसराय के बरौली रेलवे स्टेशन पर मिले है।
बताया जा रहा है उक्त जवान ने सोशल पर मनी महाराज की गुम होने की सूचना देखी थी,जवान ने GRP को इस मामले से अवगत कराया और शिवपुरी से की गई पोस्ट पर अंकित नंबर पर यह जानकारी दी। अब बताया जा रहा है कि जीआरपी पुलिस ने मनी महाराज को ग्वालियर एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिए GRP पुलिस के साथ रवाना कर दिया है मनी महाराज कल शाम को 8 बजे ग्वालियर पहुंच सकते हैं।