रोड पर आवारा पशुओं से वाहन चालक एवं पैदल यात्री परेशान- Bairad News

NEWS ROOM
बैराड़।
नगर परिषद के मुख्य मार्ग मोहना पोहरी रोड पर रोज शाम होते ही आवारा पशुओं का जमघट शुरू होने से आवागमन में वाहन चालकों एवं पैदल जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है पशुपालक रात्रि को अपने पशुओं को रोड पर छोड़ देते हैं जिस कारण आवागमन में परेशानी होती है।

वाहन चालक संजय शर्मा सुरेंद्र खत्री आदि ने बताया है कि बैराड़ के मुख्य मार्ग पर सैकड़ों पशु रात में रोड पर बैठे रहते हैं जिस कारण शाम से ही गुजरने वाले लोडिंग वाहन चार पहिया वाहन एवं बाइक सवारों का निकलना मुश्किल हो जाता है

आवारा पशुओं के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिनकी और स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है और ना ही पशुपालक अपने पशुओं को घरों पर बांधकर रखते हैं सड़क पर आवारा छोड़ देते हैं जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं।
G-W2F7VGPV5M