पिछोर। पिछोर पुलिस ने आज एक बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस ने इस गिरोह से 7 बाइक बरामद की हैं। पकडे गए इस रैकेट में 4 लोग काम करते थे और बाइक को चोरी कर उसकी शक्ल बदल कर उसे पिछोर क्षेत्र में बेच देते थे। पुलिस की चैकिंग अभियान में एक बाइक सवार को रोककर पूछताछ की तो इस बाइक रैकेट का खुलासा हुआ है।
जैसा कि विदित है कि शिवपुरी पुलिस के द्वारा जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। 31 अगस्त को पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने अपना चेकिंग अभियान खनिज नाका नये चौराहा चंदेरी रोड पर चल रहा था। तभी पुलिस के जवानो ने हीरो एच.एफ. डीलक्स मोटरसाइकिल एमपी 33 एमआर 8724 के मोटरसाइकिल चालक को रोककर पकड़ा जो थाना पिछोर के अप. क्र. 496/22 धारा 379 ता.हि. का मशरूका होने से उक्त वाहन जब्त किया व आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया ।
आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया कि वह अपने दो अन्य साथी निवासी ग्राम अछरौनी व नयागांव के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते है तथा एक साथी चोरी की गई मोटरसाइकिल का सामान बदलकर अन्य लोगो को बेचते है तथा दूसरा लोगो को मोटरसाइकिल बेचने के काम करता है।
आरोपी ने पूछताछ पर उक्त मोटरसाइकिल समेत अन्य 6 मोटरसाइकिल कस्बा पिछोर व आस पास के क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी द्वारा चोरी की गई अन्य 6 मोटरसाइकिल अपने घर से बरामद कराई है ।
पकड़ी गई अन्य 6 मोटर साइकिल मे से एक मोटरसाइकिल हीरो HF डीलक्स क्रमांक MP33 MP 4355 थाना पिछोर के अप. क्र. 501/22 धारा 379 भादवि का मशरूका है। आरोपी द्वारा 5 मो. सा. के चैसिस नंबर MBLHAC026KHC01816, MBLHA11EVD9A02424, MBLHA11ATG9B41280, MBLHA7153H9G09354, MBLHAR058H9L15622 है । जप्तशुदा मोटर साईकिल एक ही कम्पनी हीरो HF डीलक्स है जिनकी कुल कीमत 5 लाख रुपये है। आरोपी पुलिस रिमाण्ड पर दिनाँक 03.09.22 तक है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गब्बर सिहं गुर्जर , उ.नि. बी.एल. दोहरे, स.उ.नि. शैलेन्द्र सिंह चौहान, स.उ.नि. अमरलाल बंजारा, स.उ.नि. जहान सिंह, प्र.आर. हिमांशु चतुर्वेदी, हीरा सिंह पाल, अरविन्द यादव, राजेन्द्र यादव, राघवेन्द्र चौहान, आर. रूपेन्द्र यादव, राघवेन्द्र पाल, बृजेश राणा, हीरा मौर्य, कमल सिंह, मांगीलाल, बचान तोमर, माधव शंकर, गौरव जाट, प्रदीप कौरव की सराहनीय भूमिका रही ।