आधार कार्ड के लिंक कार्य में लापरवाही बरतने पर 7 BLO को नोटिस जारी- Shivpuri News

शिवपुरी। विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी के अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी के बीएलओ द्वारा वोटर कार्ड से आधार कार्ड लिंक कार्य में लापरवाही बरतने, आधार लिंक की संख्या में कमी पाए जाने पर 7 बीएलओ को नोटिस जारी किया है।

बीएलओ को जारी नोटिस में प्रा.वि.नोहरीखुर्द के बीएलओ धर्मेन्द्र कुमार जैन, प्रा.वि.हातोद के बीएलओ पातीराम प्रजापति, मा.वि.ख्यावदा कलां के बीएलओ देवेन्द्र परिहार, प्रा.वि.बडौदी सड़क के बीएलओ राजेन्द्र पाण्डेय, मा.वि.सिरसौद के बीएलओ राकेश फौजदार, प्रा.वि.अमरखोआ के बीएलओ मनोज जैमिनी, प्रा.वि.कबीरखेड़ी के बीएलओ उत्तम सिंह कुशवाह शामिल है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए