चपरासी की नौकरी के नाम पर बेरोजगार से ठग लिए 4 लाख रूपए, शिवपुरी सिटी का मामला- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले बडौदी से मिल रही है। एफसीआई भारतीय खाद्य निगम में भृत्य की नौकरी दिलाने के नाम पर युवक के साथ धोखाधडी कर 400900 रू ऐठ लिए पुलिस ने 2 साल बाद किया मामला दर्ज ।

जानकारी के अनुसार उदय सिंह यादव पुत्र महाराज सिंह यादव निवासी बल्लू की चक्की के पास बडौदी वार्ड नं.16 शिवपुरी के साथ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर 4 लाख रूपए ऐठ लिए उदय सिंह ने बताया कि अजय शर्मा पुत्र एस.आर.शर्मा निवासी एमआईजी.196 सेक्टर 2.ए साकेत नगर हबीबगंज हॉस्पिटल भोपाल का मोबा.न. 6260752272 से मेरे मोब.न.8878783322 पर काँल आया और अजय शर्मा ने मुझसे कहा की एफसीआई में प्यून की सरकारी जगह है।

मेरे परिचित के एफसीआई में अधिकारी है चार लाख रुपये तुमको देने पडेगे और तुम्हारी नौकरी लग जायेगी और जो तुम चार लाख रुपये दोगे वो रुपये एक माह वाद वापस हो जाएंगे फिर अजय शर्मा ने मोबाइल पर ही कांफ्रेंस के जरिये एफसीआई के डीएम रामअवतार और एफसीआई में काम करने वाले नरेन्द्र शर्मा से मेरी बात करवाई थी।

तब दोनो ने मुझे फोन पर बोला की तुम्हारी प्यून ;भृत्य, की नौकरी लग चुकी है और अजय शर्मा ने मुझसे कहा कि राम अवतार जॉइनिंग लेटर लेकर भोपाल से ग्वालियर जा रहे तुम जॉइनिंग लेटर शिवपुरी में ले लेना अभी 150000/. रुपये फोन.पे के माध्यम से राम अवतार साहब के फोन.पे न. 6267280971 पर कर दो।

मैने अपने फोन.पे के माध्यम से दिनांक 28.11.2019 को रामअवतार साहब के फोन.पे न. 6267280971 पर पैसे डालता रहा लगातार इन लोगों के कहने पर मैंने पैसे समय पर दिये। अजय शर्मा के कहने पर राम अवतार के खाते में डाले थे तथा फिर अजय शर्मा ने दिनांक 06.022020 को बोला की और रुपये की जरूरत है।

रामअवतार के फोन.पे पर डाल दिये इसके वाद दिनांक 28.02.2020 को मुझे रामअवतार ने फोन कर एफसीआई ऑफिस आशियाना काँम्पलेक्स मोती पैलेस ग्वालियर ड्युटी के लिये बुलाया था तथा एफसीआई ऑफिस में मुझसे 250000/.रुपये नगद ले लिया थे और गारंटी को तौर पर राम अवतार ने अपने साथी पंकज शर्मा के खाते का एक चेक 250000.रुपये का भर दिया था फिर इसके रामअवतार बोला की 01.03.2020 को एफसीआई आँफिस आशियाना कॉम्प्लेक्स मोती पैलेस ग्वालियर ड्यूटी के लिए आना।

फिर मैं दिनांक 01.03.2020 को एफसीआई ऑफिस आशियाना काँम्पलेक्स मोती पैलेस ग्वालियर ड्युटी के लिए पहुँचा तो वहाँ पर कोई नही था एफसीआई ऑफिस पर ताला लगा मिला फिर मैंने आसपास के लोगों से पूछा तो लोगों ने बताया कि एफसीआई नाम का कोई ऑफिस नहीं है।

फिर मैंने राम अवतार को फोन लगाया तो उसने मेरा फोन नहीं उठाया फिर अजय शर्मा को कॉल किया तो उन्होंने बोला कि मैं तुम्हारे पैसे वापस करवा दूंगा फिर मैंने रामअवतार,अजय शर्मा ,पंकज शर्मा को फोन करता रहा यह लोग मेरा फोन नहीं उठाते है नहीं पैसे वापस करते है पैसे वापस मांगने पर मुझे रामअवतार,पंकज शर्मा,अजय शर्मा धमकी देते है कि हमारे विरूद्ध में अगर रिपोर्ट करेगा तो तुझे जान से खत्म कर देंगे ।

अपने रुपये वापस मांगने पर अजय शर्मा,रामअवतार,पंकज शर्मा,नरेन्द्र शर्मा रूपये नही दे रहे न ही नौकरी दिलाई है इन चारो लोगो ने मिलकर मेरे साथ धोखाधडी कर 400900/ रू,ऐठ लिये है पिछले करीब दो वर्ष से मैं इन लोगों से अपने रुपये लेने के लिये सम्पर्क कर रहा हूँ पर यह चारों लोग मेरे रूपये देने में आनाकानी कर रहे है भोपाल में कही रहते है। उदय यादव की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
G-W2F7VGPV5M