Shivpuri news - बारिश के चलते शिक्षण संस्थानों का दो दिवसीय अवकाश घोषित

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने जिले में संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थानों का दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

यह आदेश आज उस समय निकाला गया। जब स्कूली बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे। जिसे लेकर शिक्षा विभाग के इस आदेश पर सवाल उठाए गए। हालांकि स्कूलों का अवकाश घोषित होने पर स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को फोन कर अवकाश की सूचना दी। इसके बाद अभिभावक बच्चों को स्कूल से वापिस घर लेकर आए।

यह अवकाश कल 23 अगस्त को भी लागू रहेगा। शिक्षा अधिकारी ने आदेश में यह भी उल्लेख किया है कि इन अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्यदिवसों में अतिरिक्त कालखंड लगाकर की जाएगी।