शिवपुरी। सेवानिवृत्त डीएसपी एवं बाबा फ्यूल पेट्रोल पंप के संचालक गणेश प्रसाद शर्मा,युवा मोर्चा बीजेपी जिला मंत्री विवेक उपाध्याय तत्वाधान में घर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत आज ग्राम सुभाषपुरा, नाड़,इंदरगढ़,धोलागढ़ फाटक तक उमड़े जनसैलाब विशाल द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।
जिसमे उत्साह उमंग साथ तीनो गांवों की युवा टोलियो तथा उत्साह ग्रामीण जनों के गगनभेदी राष्ट्रीय भाव के नारे आकर्षण के केंद्र रहे इसके अतिरिक्त ग्रामीण महिलाओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर जगह जगह तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
वही दूसरी ओर अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास इंदरगढ़ की छात्राओं ने यात्रा का स्वागत कतार में खड़े हो लयबद्ध तालियों से स्वागत किया इस तिरंगा यात्रा में पुलिस महकमे,शिक्षकों,एवं अन्य कर्मचारियों की सहभागिता होकर शिवकुमार धाकड़,मंडल अध्यक्ष बीजेपी,कालीचरण शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस,वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता जयप्रकाश चौधरी,पिट्टू मोगिया धोलागढ़,सुरेश कुशवाह,रमेश धाकड़ एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की सहभागिता प्रशंसनीय रही।