SHIVPURI शहर में बाढ़- यशोधरा राजे ने अधिकारियों को निर्देश दिया- NEWS TODAY

शिवपुरी की विधायक एवं कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बयान जारी करते हुए बताया कि शिवपुरी में देर रात हुई भारी बारिश के बाद अनेक कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है। इन क्षेत्रों की जिला प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर शीघ्र पानी की निकासी के संबंध में निर्देश दिए। संबंधित अधिकारी इन क्षेत्रों में सतत निगरानी बनाएं रखें। 

एक दिन पहले ही शिवपुरी में नगर पालिका के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था। इस समारोह को संबोधित करते हुए यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा था कि जनता की आप लोगों से बहुत सी अपेक्षाएं हैं। उन्हें आपको पूरा करना है। और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरकर शिवपुरी नगरपालिका को एक मॉडल के रूप में विकसित करेंगे।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए