शिवपुरी। सिटी कोतवाली में ऑनलाइन धोखाधडी को लेकर मामला दर्ज हुआ है। यह खबर सबको पढ़ना चाहिए और इसकी चर्चा भी करनी चाहिए इसका बड़ा कारण यह है कि आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बड रहा है और इसी शापिंग में एक सुविधा के लिए फीचर दिया गया है समान वापसी का। आनलाइन मंगाए गए सामान की वापसी के करने के चक्कर में एक युवक को 70 हजार का चूना लग गया अब पढ़िए पूरी खबर
सिटी कोतवाली शिकायत लेकर पहुचे चंद्रभान सेन पुत्र रामसिंह ग्राम दुल्हारा तहसील पोहरी हाल निवास शिवपुरी ने बताया कि उसने ऑनलाइन सेलिंग ऐप से टिफिन बॉक्स और टीशर्ट मंगाए थे। लेकिन युवक को टिफिन बॉक्स पसंद नहीं आया, जिसके बाद उसने ऑनलाइन सेलिंग ऐप पर जानकारी लेते हुए टिफिन बॉक्स को वापस भेज दिया था।
लेकिन जब उसने टिफिन के वापसी और पैसे खाते में रिपीट की प्रक्रिया को जानने के लिए टोल फ्री नम्बर को जानना चाहा तो उसे इंटरनेट के सर्च इंजन पर एक टोल नम्बर मिला, जिसके बाद युवक ने अपने पैसे वापस लेने के लिए इंटरनेट के सर्च इंजन पर मिले नंबर 8388901437 पर कॉल किया था और फोन पर बताए निर्देशों का पालन किया। इसके बाद युवक के खाते से जिसका नंबर 3677216816 जो कि सेंट्रल बैंक में है उससे रुपये अचानक कटने शुरू हो गए। युवक के साथ ऑनलाइन लगभग 69825 रुपए की धोखाधड़ी हो गई। जिसके बाद युवक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
एनिडेस्क का उपयोग मंहगा पड़ा
चंद्रभान सेन ने बताया कि जिस नंबर पर उसने बात की थी उस व्यक्ति ने फोन पर उसे एनिडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा था। एनिडेस्क ऐप को उसने डाउनलोड कर लिया था लेकिन कुछ न हुआ लेकिन उसके बाद उसके खाते से 69825 रु धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए।
बता दें कि एनीडेस्क एक ऐसी ऐप है जो मोबाइल सहित कम्प्यूटर पर कार्य करती है। इस ऐप की मदद से दूर बैठा व्यक्ति अपने कंप्यूटर और मोबाइल को कंट्रोल में कर सकता है। लेकिन यह प्रक्रिया करने से पहले पिन कोड देना होता है। सम्भवत चंद्रभान से धोखाधड़ी करने वाले फ्रॉड ने एनिडेस्क को पासकोड जान लिया होगा, जिसके बाद उसने धोखाधड़ी कर चंद्रभान के खाते से पैसे निकाल लिए है। फिलहाल युवक ने अपने साथ हुई धोखाधडी की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज करा दी है।