कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकान में रखे राशन को दबंगों ने लूट लिया। लोग दुकान में रखी गेहूं और चावल की बोरियां लूट ले गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें लोग जबरन अनाज की बोरियां ले जाते दिख रहे हैं।
वारदात के समय दुकान का सेल्समैन और सहयोगी ग्रामीणों को राशन बांट रहे थे। दबंग सेल्समैन को धमकाकर राशन उठा कर ले गए। आरोपियों ने राशन लेने आए अन्य ग्रामीणों को भी राशन लूटने के लिए उकसाया। इसके बाद ग्रामीणों ने भी राशन की लूट मचा दी। ग्रामीण उचित मूल्य की दुकान पर से गेहूं और चावल से भरे कट्टों को लूट कर ले गए। सेल्समैन मनीष ओझा स सहायक दिनेश ओझा ने इसकी शिकायत लुकवासा पुलिस चौकी में दर्ज कराई है।
रोकने पर की झूमाझटकी
कोलारस थाना क्षेत्र के रिजोदा गांव की दुकान के सेल्समैन दिनेश ओझा और मनीष ओझा ने बताया कि मंगलवार को यह वारदात हुई। उसकी दुकान पर 18 अगस्त को 136 क्विंटल गेहूं और चावल का वितरण के लिए आया था। मंगलवार को राशन के वितरण का दूसरा दौर चल रहा था। गांव का रामसेवक केवट राशन लेने आया।
उसे तीन पर्चियों के हिसाब से डेढ़ क्विंटल राशन देना था। उसने विवाद शुरू कर दिया और हाथापाई करते हुए दुकान में रखे गेहूं.चावल के 7 कट्टे ;साढ़े तीन क्विंटलद्ध राशन ले गया। इसी दौरान सुस्तम जाटव दुकान में रखे गेहूं.चावल के तीन कट्टों को उठाकर भागने लगा। सेल्समैन दिनेश ओझा ने रोकने प्रयास किया तो लोगों ने झूमाझटकी कर दी।
राशन लूटने के बाद ग्रामीणों काे भड़काया
दिनेश ओझा ने बताया कि रामसेवक ने राशन लेने आए ग्रामीणों को भड़का दिया। इसके बाद अन्य ग्रामीणों ने भी मौका पाकर दुकान में से गेहूं और चावल के कट्टों को लूटना शुरू कर दिया। सेल्समैन ने मोबाइल से वीडियो बनाना चाहा तो ग्रामीणों ने उसके मोबाइल को फोड़ दिया। लोगों के राेष के बाद सेल्समैन व उसके साथियों को जान बचाकर दुकान से भागना पड़ा। दुकान से भागते वक्त मशीन भी राशन की दुकान में छूट गई।
रात में लुकवासा पहुंचे सेल्समैन
सेल्समैन और सहायक दुकान से जैसे.तैसे जान बचाकर भागे। उन्हें किसी ने बताया था कि गांव के बाहर कुछ लोग उनका इंतजार कर रहे हैं। वह सभी शराब के नशे में हैं। इसके बाद वह रात में खेतों के रास्ते बाहर निकले। सवारी वाहन से लुकवासा चौकी पहुंचे। यहां शिकायत दर्ज कराई गई। लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा ने बताया कि रिजोदा गांव पहुंचकर जांच की जाएगी, जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।