khaniyadhana News- तेरे मोबाइल में मेरी घरवाली का फोटो, इतना कहकर पटक-पटक कर मारा,मामला दर्ज

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के भौती थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले गांव दुल्हई से आ रही हैं कि गांव में निवास करने वाले एक युवक की दो लोगो ने मारपीट कर दी,मारपीट करने वाले युवको में एक युवक को संदेह था कि उसकी पत्नी का फोटो रवि के मोबाइल में है। पुलिस ने मारपीट‎ सहित एससी.एसटी एक्ट के तहत‎ अपराध पंजीबद्ध कर मामला‎ विवेचना में ले लिया है।‎

फरियादी रवि उम्र 22 वर्ष पुत्र मनीाम‎ जाटव निवासी ग्राम दुल्हई ने रिपोर्ट‎ दर्ज कराई है कि 15 अगस्त की शाम‎ 6 बजे घर से खेत पर जा रहा था।‎ रास्ते में झंडन पर गांव के संग्राम‎ लोधी, प्रभानसिंह लोधी मिले। संग्राम‎ बोला कि तेरे मोबाइल में मेरी घर‎ वाली का फोटो है। मैंने कहा कि‎ मेरे मोबाइल में फोटो नहीं है। इसी‎ बात पर संग्राम और प्रभात लोधी‎ गालियां देने लगे। जमीन पर पटक‎ दिया और संग्राम सिंह ने पत्थर‎ लेकर मेरी पीठ, पैर, सिर व हाथ में‎ मारे।

दाहिनी आंख के ऊपर, दाहिने‎ गाल, दाहिनी कोहनी, छाती में‎ चोटें आईं। प्रभात ने लात घूसों से‎ पीठा। मदद के लिए चिल्लाने पर‎ भाभी रजनी और बहू रोशनी ने‎ आकर मुझे बचाया। दोनों धमकी दे‎ रहे थे कि पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज‎ कराने गया तो मारकर फेंक देंगे।‎ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर‎ मामला विवेचना में ले लिया है।‎