karera News- ITBP के अधिकारियों एवं जवानों ने निकाली तिरंगा रैली

Bhopal Samachar
शिवपुरी । उपमहानिरीक्षक सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल आईटीबीपी करैरा के निर्देशन में आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आईटीबीपी के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा ग्राम खैराघाट के मुख्य मार्गों में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम खैराघाट के ग्रामीणजन, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्ववारा संचालित स्व सहायता समूह की सदस्य एवं स्थानीय प्रशासन उपस्थित रहा। तिरंगा रैली का समापन शासकीय माध्यमिक विद्यालय खैरा घाट पर किया गया। इस मौके पर पौधे और झंडो का वितरण भी किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) करैरा के निर्देशन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय खैराघाट पर तिरंगा रैली का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में स्थानीय प्रशासन द्वारा आईटीबीपी के जवानों का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। डीआईजी द्वारा अपने उद्बोधन में आजादी एवं तिरंगा के महत्व को बताया गया।

आयोजन में मुख्य रूप से आईटीबीपी एसडब्ल्यूटीएस करैरा के डीआईजी श्री ए.पी.एस. निम्बाडिया, श्री विक्रांत सिंह, श्री प्रवीण कुमार, आईटीबीपी करैरा के सहायक सेनानीगण श्री उदित नारायण, तहसीलदार करैरा श्री दिनेश चौरसिया, नायब तहसीलदार करैरा श्री राजेन्द्र सिंह जाटव, विकासखंड प्रबंधक एनआरएलएम श्री सुमित गुप्ता, सचिव श्री प्रमोद श्रीवास्तव, पटवारी श्री पवन कुमार साहू, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक श्रीमती सलमा देवी बैरागी एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M