बहन की डांट से नाराज 9 साल के मासूम ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या- Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना अंतर्गत आने वाले गांव ऐनवारा से आ रही हैं कि ऐनवारा गांव में स्थित 9 साल के मासूम की लाश मिली हैं। बताया जा रहा है कि 9 साल बालक को उसकी बड़ी बहन ने डांट दिया था जिससे वह घर से नाराज होकर गुरुवार की शाम निकल गया था। शुक्रवार की सुबह उसकी लाश गांव के तलाश में मिली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम ऐनपुरा निवासी ऐनपुरा निवासी विवेक कुशवाह के 9 साल के बेटे महावीर व 12 साल की बेटी के बीच गुरूवार की शाम खाना खाते समय किसी बात पर मुंहवाद हो गया। इस पर बहन ने छोटे भाई को चिढ़ाने की मंशा से कह दिया कि वह उसकी शिकायत पापा से करेगी।

यह बात छोटे भाई महावीर को खराब लगी और वह बहन से नाराज होकर घर से निकल गया। बहन ने भी इसे सामान्य रूप से लिया क्योंकि दोनों के बीच इस तरह का घटनाक्रम लगभग हर रोज होता रहता था। स्वजनों की चिंता उस समय बढ़ गई जब काफी देर बाद भी महावीर घर लौट कर नहीं आया। स्वजनों ने पूरे गांव में हर संभव स्थान पर उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।

शुक्रवार की सुबह भी महावीर की तलाश जारी रही, इसी क्रम में उसकी चप्पलें गांव के तालाब के पास रखी हुई मिल गईं। इसके बाद घर वालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो गांव के कुछ युवक तालाब में कूदे व महावीर की तलाश शुरू की। कुछ देर के प्रयास में ही महावीर की लाश पानी में मिल गई। महावीर की लाश मिलने के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।