कोर्ट रोड पर मल्टी लेयर‎ पार्किंग की तैयारी, 6 करोड़ रुपए लागत: DPR के टेंडर खुले

शिवपुरी। शिवपुरी शहर पार्किग की समस्या से जूझ रहा है इस कारण शहर के मुख्य बाजारो में यातायात की समस्या बनी रहती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए कोर्ट रोड स्थित बड़ी ‎सब्जी मंडी वाली जगह पर नगर ‎पालिका जल्द मल्टी लेयर‎ पार्किंग बनाने जा रही है।‎ DPR बनाने के लिए जारी‎ टेंडर खुल गए हैं। मल्टी लेयर पार्किंग नई परिषद के कार्यकाल‎ में बनने जा रही है। कोर्ट रोड‎ स्थित सब्जी मंडी वाली जगह‎ मल्टी लेयर पार्किंग बनाने के‎ लिए 6 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं।‎

कंसल्टेंसी से DPR बनाने के‎ लिए नगर पालिका शिवपुरी द्वारा‎ पिछले दिनो टेंडर लगाए थे।‎ DPR टेंडर 4 अगस्त को‎ खुल गए हैं। अब कलेक्टर के‎ पास फाइल भेजी गई है। सबसे‎ ‎ कम रेट के आधार पर कंसल्टेंसी‎ नियुक्त की जाएगी जो जल्द‎ डीपीआर बनाकर नगर पालिका‎ को देगी।

उसके बाद मल्टी लेयर‎ पार्किंग निर्माण के लिए अलग से‎ टेंडर लगाया जाएगा और फिर‎ निर्धारित एजेंसी निर्माण कार्य पूरा‎ करके देगी।‎  रेट तय‎ ‎होते ही कंसल्टेंसी एजेंसी‎ DPR बनाना शुरू कर देगी।‎ मल्टी लेयर पार्किंग सिंगल या‎ डबल स्टोर बनेगी, यह नगर‎ पालिका अधिकारियों के साथ‎ मिलकर तय किया जाएगा। एक‎ साइड दुकानें बनाने की भी‎ योजना है ताकि नगर पालिका‎ को पार्किंग के अलावा दुकानों से‎ आय भी मिलती रहे।‎‎

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए