शिवपुरी। रन्नौद के खरैह गांव में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर आयोजित एक सभा में भाजपा नेता प्रीतम सिंह लोधी द्वारा ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गुरुवार को प्रदेशभर में ब्राह्मण समाज द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद प्रीतम लोधी पर ग्वालियर और रन्नौद में दो मामले दर्ज हुए।
वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा द्वारा प्रीतम लोधी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन इसके बाद भी समाज का आक्रोश कम नहीं हुआ और आज सुबह पिछोर में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग थाने पर एकत्रित हुए जहां पुलिस ने फरियादी आनंद पुत्र रघुनंद पुरोहित निवासी मुहार की रिपोर्ट पर से भाजपा नेता प्रीतम लोधी के खिलाफ 153 ए ए 505 के तहत प्रकरण कायम कर लिया। इसके कुछ देर बाद ही कोतवाली पुलिस ने अभिभाषक शैलेंद्र समाधिया की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ 153 ए ए 505 और 294 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।