भैंसो के खुर और गोबर के हिसाब से किया बदमाशों का पीछा, 15 लाख की भैंसे बरामद: अब सम्मान- Pohri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। ‎पोहरी अनुविभाग के गोवर्धन थाना क्षेत्र के धौरिया गांव में चोरी गईं 15 लाख रूपए कीमत‎ की भैंसें बरामद करने पर रविवार को‎ पशुपालकों ने सम्मान समारोह आयोजित‎ किया। पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने ‎गोवर्धन थाना प्रभारी रूपेश शर्मा व उनके‎ स्टाफ को सम्मानित किया। अज्ञात बदमाशों‎ द्वारा चुराईं भैंसों के लिए पुलिस को काफी‎ मशक्कत करना पड़ी।

पशुपालकों के संग‎ तीन दिन जंगल की खाक छाननी पड़ी।‎ कार्यक्रम के दौरान भैंसें बरामद करने की‎ कहानी सामने आई।‎ थाना प्रभारी रूपेश शर्मा ने बताया कि 7‎ अगस्त की सुबह 7 बजे श्योपुर जिले के‎ गसवानी थाना क्षेत्र में घन जंगल से भैंसें‎ ‎ ‎ ‎ ‎ ‎बरामद कीं। घन घोर जंगल में बदमाश दो‎ दिन तक भैंसों को लेकर पड़े रहे।

लगातार‎ निगरानी बनाए रखने की वजह से 15 लाख‎ रुपए कीमत की 34 भैंसों को आखिरकार‎ बरामद कर लिया। एक ग्रामीण से पूछा तो‎ उसने भैंसों के झुंडों को डंडे मारते हुए‎ छह..सात लोगों को ले जाते देखा था।‎ आधा घंटे पहले भैंसें ले जाने का पता चला‎ तो पुलिस ने पीछा करने दौड़ लगाई। जंगल‎ ‎में गाड़ी लेकर जाना संभव नहीं था।

भैंसों के‎ खुर और ताला गोबर के आधार पर दिशा का‎ पता करके पीछा करते रहे। मुरैना जिले के‎ पहाड़गढ़ क्षेत्र में भैसों को ले जाने के लिए‎ बदमाश नाला पार करा रहे थे। पुलिसकर्मी ने‎ पेड़ पर चढ़कर देखा और भैंसे नजर आ गईं।‎ बदमाशों से पुलिस आमना सामने करने‎ तैयार हो गई। आखिरकार बदमाश भैंसें‎ छोड़कर भागने में सफल रहे।‎

मवेशी पहाड़गढ़ ले जाते तो‎ पहचान मुश्किल हो जाती‎‎ 4 अगस्त को चोरी गईं भैंसों को लेकर‎ ग्रामीणों ने राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ से‎ मदद मांगी। गोवर्धन थाने पुलिस दो टीमों‎ में बंटकर ग्रामीणों के संग जंगल में उतरी।‎ जंगल की खाक छानते रहे। यहां तक की‎ रिपोर्ट दर्ज कराने तक का वक्त नहीं‎ मिला। 6 अगस्त को स्टाफ भेजकर‎ एफआईआर दर्ज कराई गई।

गसवानी की‎ रोड पर पुलिस ग्रामीणों के संग दिन.रात‎ पहरा देती रही। क्योंकि बदमाश रोड क्रास‎ करके भैंसों को पहा़ड़गढ़ की सीमा में ले‎ जाते तो मिलना मुश्किल हो जाता। बाद में‎ भैसों के सींग व कान काट देते और‎ पहचान करना भी मुश्किल हो जाता।‎

बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की खबर,‎ पुलिस फिलहाल इनकार कर रही‎ भैंसे बरामद करने से ठीक पहले पुलिस और‎ बदमाशों के बीच फायरिंग की सूचना आ रही‎ है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने बदमाशों को‎ डराने हवाई फायर किया। जवाब में कट्टे से‎ फायर की आवाज आई। दूसरी बार 315 बोर‎ बंदूक से फायरिंग की आवाज सुनाई दी।‎

लेकिन पुलिस ने भी बचाव की मुद्रा में‎ आकर बदमाशों को ललकारा और फायर‎ किए। आखिरकार बदमाश भैंसों को छोड़कर‎ भाग निकले। इस साहसी कदम के साथ भैंसे‎ बरामद करने से ग्रामीण काफी खुश थे और‎ 21 अगस्त को सम्मान समारोह आयोजित‎ कर पुलिस को शॉल, श्रीफल व माला‎ पहनाकर सममनित किया।
G-W2F7VGPV5M