नेशनल लोक अदालतः 1278 प्रकरणों का निराकरण 6 करोड़ से अधिक की राशि बसूली- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मण्प्रण्राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार गत दिवस नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसीलों में 27 खण्डपीठों का गठन किया गया। इस लोक अदालत में कुल 1278 प्रकरणों का निराकरण कर 6 करोड़ 12 लाख 74 हजार 248 रूपए का सेटलमेंट राशि वसूली की कार्यवाही की गई।

जिला न्यायालय शिवपुरी में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री संजीव कुमार अग्रवाल, विशेष न्यायाधीश श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती अर्चना सिंह, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री शिवकांत गोयल, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्रीमती दीपाली शर्मा, तृतीय जिला न्यायाधीश श्री विवेक शर्मा, चतुर्थ जिला न्यायाधीश श्री आर बी गुप्ता, पंचम जिला न्यायाधीश श्री विवेक शर्मा, सप्तम जिला न्यायाधीश श्री अमित कुमार गुप्ता, सीजेएम शिवपुरी श्री सज्जन सिंह सिसोदिया, जिला रजिस्टार श्रीमती श्वेता मिश्रा, किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश श्रीमती नेहा प्रधान, न्यायिक मजिस्टेट अमित प्रताप सिंह, श्रीमती रूपम तोमर, सुश्री सुनीता कोरी, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ वीरेन्द्र कुमार चढार, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र समाधिया, श्री वीरेन्द्र शर्मा, श्री आलोक श्रीवास्तव, श्री दिलीप गोयल, श्री दिलशाद सिद्दीकी, श्री रमेश चंद्र अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य अधिवक्तागण व पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहे।

इस लोक अदालत में राजीनामा योग्य फौजदारी, सिविल, विद्युत अधिनियम, वैवाहिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, भू.अर्जन प्रकरण, बीमा, चेक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय आदि से संबंधित प्रकरण आपसी समझौते एवं राजीनामा के आधार पर निराकृत किए गए। इस हेतु जिला मुख्यालय एवं तहसीलों में कुल 27 खंडपीठ का गठन किया गया।

इस नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित कुल 3310 प्रकरण रखे गऐ जिसमें से कुल 625 प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर कर 5 करोड़ 34 लाख 10 हजार 269 का अवार्ड पारित किया जाकर लोगों को लाभांवित किया गया। इस लोक अदालत प्रीलिटिगेशन के 12643 प्रकरण रखे गए जिसमें से 653 प्रकरणों का निराकरण कर 7 करोड़ 86 लाख 3979 रूपए का अवार्ड पारित किया गया।
G-W2F7VGPV5M