Shivpuri News- आसमान से गिरी आफत, मां की मौत बेटा गंभीर घायल

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग की खोड़ चौकी के देवरी टीला गांव से आ रही है कि गांव में शनिवार की शाम आसमान से आपदा गिरने के कारण 68 साल की महिला की मौत हो गई वही इस घटना में 40 साल का युवक घायल हो गया। दोनों मां बेटे मिलकर टपरिया की मरम्मत कर रहे थे,उसी समय यह घटना घट गई।

जानकारी के मुताबिक शांति‎ उम्र 68 साल पत्नी रामसेवक जाटव‎ निवासी ग्राम देवरी टीला अपने बेटे‎ पर्वत जाटव उम्र 40 साल के संग‎ टपरिया में सो रही थी। रात में‎ बारिश होने से टपरिया से पानी‎ टपकने लगा। दोनों मां-बेटे टपरिया‎ को ठीक कर रहे थे, तभी सुबह‎ 4:30 बजे आसमान से बिजली‎ गिर गई।

आसमान से हुए वज्रपात‎ में शांति जाटव की मौके पर ही‎ मौत हो गई और पर्वत जाटव बुरी‎ तरह झुलस गया। घायल पर्वत को‎ पिछोर भेजा, जहां से शिवपुरी रेफर‎ कर दिया। वहीं मृतक का पीएम‎ कराकर शव परिजनों को सौंप‎ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर‎ लिया है।‎

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए