तेज रफ्तार बाइक सवार टकराया बिजली के पोल से​, सिर ओर पोल चकनाचूर: मौत- Pichhore News

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना क्षेत्र सीमा में अंतर्गत आने वाले गांव नयाखेडा से आ रही है कि गुरुवार की शाम 7 बजे एक बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक की बाइक फिसल गई और सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराई इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर‎ विवेचना में ले लिया है।‎

जानकारी के अनुसार सुरेंद्र‎ बाथम उम्र 28 साल पुत्र हरनाम बाथम‎ अपनी बाइक से मनपुरा जा रहा‎ था। तभी तेज रफ्तार से जा रही‎ बाइक अनियंत्रित होकर सड़क‎ किनारे लगे संकेतक खंभे से टकरा‎ गई। इससे बाइक चालक के सिर‎ में चोट लगने से उसकी मौके पर‎ ही मौत हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों की‎ माने तो बाइक इतनी तेज रफ्तार में‎ थी कि संकेतक खंबे के‎ टुकड़े-टुकड़े हो गए और युवक‎ सीधा बिजली के पोल से भी टकरा‎ गया। इससे उसके सिर, जांघ‎ सहित अन्य जगह चोट लगने से‎ उसकी मौके पर ही मौत हो गई।‎ घटना की सूचना मिलते ही मौके‎ पर पहुंची पुलिस ने युवक को‎ मनपुरा अस्पताल भिजवाया, जहां‎ उसे मृतक घोषित कर दिया।‎

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए