बिजली के तारों में दौडते करंट ने ली 26 वर्षीय राजीव की मौत: पत्नि है गर्भवती- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रातोर में बीती रात एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रातोर गांव का रहने वाला 26 वर्षीय राजीव ओझा पुत्र रामजीलाल ओझा की घर की बिजली नहीं आ रही थी, जबकि गांव में बिजली चालू थी, जिसे सुधारने के लिए वह बीती रात तकरीबन 9:00 से 10:00 के बीच घर की छत पर गया, इसी दौरान बिजली के तारों में दौड़ते करंट के संपर्क में राजीव ओझा आ गया। बिजली के झटका लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों को जब सूचना लगी तो वे राजीव को लेकर तत्काल शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने राजीव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने राजीव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है राजीव के परिजनों ने बताया कि वह शादीशुदा था और उसकी पत्नी गर्भवती थी। राजीव अपने पिता रामजीलाल ओझा की इकलौते बेटे थे।
G-W2F7VGPV5M