शिवपुरी। कागज के टूकडे से अस्तित्व में आया शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में सोमवार से डायलिसिस यूनिट और टीएमटी जांच सुविधा सोमवार से शुरू हो गई। खास बात यह है कि अब तक हृदय रोग की टीएमटी जांच के लिए मरीजों को ग्वालियर जाना पड़ता था और डायलिसिस यूनिट ना होने से भी किडनी मरीज परेशान होते थे। ऐसे में मेडिकल कॉलेज की यूनिट शुरुआत से शिवपुरी जिले वासी मरीजों को अब टीएमटी जांच और डायलिसिस के लिए ग्वालियर भोपाल के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अक्षय निगम ने बताया कि कॉलेज में 3 यूनिट डायलिसिस की शुरुआत की गई है। किडनी के गंभीर मरीजों को उपचार के लिए अब तक डायलिसिस की सुविधा मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध नहीं थी। और उन्हें उपचार के लिए ग्वालियर या अन्य जगह जाना होता था। लेकिन अब जिले के किडनी मरीजों को मेडिकल कॉलेज में ही यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अब तक मरीजों को हृदय रोग होने का पता प्रारंभिक जांच से शिवपुरी में इसलिए नहीं पता चल पाता था क्योंकि यहां हृदय रोग के प्रारंभिक जांच की टीएमटी परीक्षण नहीं हो पाता था। लेकिन अब सोमवार से इस यूनिट की शुरुआत यहां हो गई, जिससे प्रारंभिक अवस्था में टीएमटी जांच से हृदय रोग की जांच भी हो सकेगी और लोगों को हृदय रोगों का जल्द पता लग जाने से वह उपचार की सुविधा भी समय से ले सकेंगे। इ
स अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अक्षय निगम ने फीता काटकर दोनों यूनिट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ के वी वर्मा, विभाग अध्यक्ष मेडिसिन डॉक्टर रितेश यादव सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष और चिकित्सा शिक्षक,नर्स,पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित था।