शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत आने वाले फतेहपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने सोमवार को एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई हैं कि दहेज न देने के कारण उसका पति और जेठ और सास परेशान करते हैं। एक बार जेठ ने गुस्से में आकर पेट में लात मार दी जिससे उसका गर्भ गिर गया। पीडिता ने सभी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार राधा पुत्री नेमीचंद शिवहरे निवासी पीपल वाली माता जमुना वाली गली इस्लाम पुरा मुरैना ने बताया कि उसकी शादी रवि पुत्र जगदीश शिवहरे निवासी दुबे नर्सरी रोड फतेहपुर के साथ 5 मई 2021 को हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति रवि शिवहरे,जेठ राजेन्द्र शिवहरे,संजय शिवहरे,देवर सुनील शिवहरे,सास जमुना बाई उसे आए दिन उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करते हैं।
लगातार दहेज के रूप में 5 लाख रुपए की डिमांड करते रहते हैं। पैसे न देने के कारण उसके साथ मारपीट की जाती है। एक बार जेठ ने मेरे में लात मार दी जो जाकर मेरे पेट में लगी जिससे मेरे बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई। पीडिता ने एसपी शिवपुरी से न्याय की गुहार लगाई है।