कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है कि एक युवक ने थाने में अपनी पत्नि की गुमशुदगी का आवेदन दिया है। युवक ने कहा कि वहा मजदूरी करता हैं और पत्नि नाराज होकर 2 की बेटी को लेकर कही चली गई है। पति का सुराग देने वाले को वह 10 हजार का इनाम देगा।
रामहेत जाटव निवासी ग्राम खोंकर ने बताया की उसकी पत्नी आशा मोरावी 6 जून की रात दो साल की बेटी को लेकर बिता बताए अचानक चली गई। सुबह नींद खुलने पर पति व बच्ची नजर नहीं आई तो सभी जगह तलाश की। फिर कोलारस थाने जाकर सूचना दी।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक पत्नी का पता नहीं चल सका है। पत्नी अपने संग दो साल की बेटी रूही को भी संग ले गई है। पत्नी के बिना बताए चले जाने पर पति रामहेत का कहना है कि वह 29 मई को शराब पीकर आ गया था। किसी तरह पत्नी घर लौट आए, वह कभी शराब को हाथ नहीं लगाएगा।
नागपुर में मजदूरी करते वक्त की लव मैरिज रामहेत का कहना है कि वह मकान बनाने का काम करता है। नागपुर में मजदूरी करने गया था। यहां आशा मोरावी निवासी ग्राम धतूरा जिला मंडला से प्रेम हो गया। चार साल पहले दोनों शिवपुरी आ गए और लव मैरिज कर ली। शादी से आशा के माता-पिता को भी कोई आपत्ति नहीं थी। दोनों की दो साल की बेटी भी है।