शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम चिलावद में पुरानी रंजिश के कारण आरोपियों ने मोटरसाइकिल में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे मोटरसाइकिल मौके पर ही जल गई। पुलिस ने इस मामले में फरियादी सोनेराम कुशवाह निवासी ग्राम सुंदरपुर की रिपोर्ट पर आरोपीगण हरिओम जाटव, जीतू जाटव और सतीश जाटव पर मामला कायम किया।
फरियादी सोनेराम कुशवाह ने तेंदुआ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 जून को रात्रि 9 बजे मैं और बंटी तथा ग्राम चिलावद का राजू कुशवाह मजदूर करने जाटव मोहल्ला चिलावद में गए। प्रहलाद के घर के पीछे अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 33 एमई 5679 खड़ी कर लेवर तलाशने लगे।
तभी तीनों आरोपीगण वहां आए और पुरानी रंजिश पर हमें गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने हमारी वहां खड़ी मोटरसाइकिल में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे मोटरसाइकिल जलकर नष्ट हो गई और उसे 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ।