पंचायत चुनाव में जीते उम्मीदवार के विजय जुलूस में चली गोली- Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खनियाधाना क्षेत्र के पंचायत चुनाव में मतगणना के दौरान तमाम विवाद और हिंसा की घटना हुई। जिसके कारण काफी विलंब से वहां मतगणना हो सकी। मतगणना के पश्चात खनियाधाना जनपद के ग्राम पिपारा में प्रत्याशी के जीतने पर उसके समर्थकों ने होश खोते हुए अवैध हथियार से फायरिंग की। यहीं नहीं उक्त फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। जिससे यह मामला उजागर हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खनियाधाना जनपद के ग्राम पिपारा में प्रत्याशी के जीतने पर विजय जुलूस निकाला जा रहा था। विजय जुलूस में शामिल एक युवक ने अवैध हथियार को लहराना शुरू किया और फिर अपनी अवैध बंदूक से फायर भी झोंक दिया। बंदूक से किए गए फायर का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया। तब यह मामला उजागर हुआ।

इनका कहना है-
सोशल मीडिया पर पिपरा गांव का एक अवैध हथियार से फायर करने का वीडियो उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है उक्त आरोपी पर कार्यवाही की जाएगी।
पुनीत बाजपाई, थाना प्रभारी बमोरी कला
G-W2F7VGPV5M