रिश्तेदारी में शामिल होने गए युवक की लाश कुएं में तैरती मिली- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव से आ रही है। जहां एक युवक की लाश गांव के ही पास कुए में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक घर से रिश्तेदारी की कहकर निकला था। परंतु आज उसकी लाश कुएं में मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार नवल सिंह जाटव पुत्र दोमा राम जाटव 39 वर्ष निवासी सिरसौद बीती रात अपने घर रिश्तेदारी की कहकर निकला था। परंतु वह वापिस नहीं लौटा। सुबह जब गांव के लोग कुएं के पास गए तो उन्होंने शव को पानी में उतराता देखा। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को कुएं से बाहर निकलवाया गया। जब शव की पहचान की तो पता चला कि उक्त मृतक युवक नवल सिंह निवासी सिरसौद का है।

मृतक के भाई प्रेम जाटव ने बताया कि उसका भाई अक्सर अपने रिश्तेदारों के यहां चला जाया करता था। बीते रोज भी जब वह घर से गया तो हमें लगा कि अपने रिश्तेदारों के यहां गया हुआ था। वहीं मृतक के परिजन शादी में शामिल होने के लिए आकुर्सी गए हुए थे और वह घर पर अकेला था। सुबह ग्रामीणों ने बताया कि उनका भाई का शव कुएं में पड़ा हुआ है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।