शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के तलैया मोहल्ले की है। जहां एक युवक शराब के नशे में धुत्त होकर तालाब में कूंद गया। जिससे युवक की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। जहां SDERF की टीम ने नाव की मदद से उक्त शराबी की लाश को तालाब से निकालकर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र राठौर पुत्र रामजीलाल राठौर उम्र 38 साल निवासी तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी शराब पीने का शौकीन था। वह हर रोज शराब पीता था और वह कभी भी तालाब में कूदकर नहाने लगता था। बताया गया है कि धर्मेंद्र राठौर का घर तालाब से सटा हुआ है। जहां वह मुख्य रास्ते से होकर न जाने की वजह तालाब के किनारे या तालाब से होकर अपने घर की ओर जाता रहता था। आज भी वह अत्याधिक नशे की हालात में था और वह तालाब में कूंद गया।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रात लगभग 11 बजे के धर्मेंद्र शराब के नशे में धुत्त होकर जा रहा था और एकदम से उसने तालाब में छलांग लगा दी। परंतु वह तालाब में डूब गया। जब वह बाहर नहीं निकला तो तत्काल इसकी सूचना देहात थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची देखा थाना पुलिस ने रस्सी के सहारे पुलिस कर्मियों को तालाब में उतारा। परंतु पुलिस शव को नहीं निकला सकी। सुबह देहात थाना पुनिस ने एसडीआरएफ की मदद लेते हुए युवक की लाश को निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।