Shivpuri News- 53 लाख के फर्जी जमीन सौदे में हरियाणा वालों के खिलाफ मामला दर्ज

Bhopal Samachar
शिवपुरी।‎ हरियाणा के रहने वाले तीन लोगों ने‎ शिवपुरी जिले के तीन गांवों की‎ अलग-अलग सर्वे नंबरों की करीब‎ 50 बीघा जमीन अपनी बताकर 53‎ लाख रु. हड़प लिए। यही जमीन‎ का सौदा पहले ही अन्य व्यक्ति के‎ संग करके रकम ऐंठ चुके थे। अपर‎ जिला न्यायाधीश शिवपुरी के समक्ष‎ प्रस्तुत याचिका के बाद सिटी‎ कोतवाली पुलिस हरियाणा के तीन‎ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का‎ केस दर्ज कर लिया है।‎

आवेदक रहीश खान पुत्र नन्नो‎ खान निवासी भारतीय विद्यालय‎ स्कूल के पास सरक्यूलर रोड ने‎ 25 मार्च 2021 को जमीन का‎ सौदा किया था। विक्रय करने वाले‎ कुलवीर सिंह चहल, सिद्धार्थ‎ चहल, आसीम चहल ने अपनी‎ जमीन बताकर स्थित ग्राम टोगरा में‎ 24 अलग-अलग सर्वे नंबरों की‎ कुल रकबा 22.550 हेक्टेयर, ग्राम‎ मानकपुर में चार सर्वे नंबरों की‎ कुल रकबा 2.7900 हैक्टेयर‎ और ग्राम मालाखेडी में 31 सर्वे‎ नंबरों की कुल 13.560 हैक्टेयर‎ भूमि का सौदा 2.50 लाख रु.‎ प्रति बीघा के हिसाब से किया था।‎ कुल 53 लाख रु. एडवांस, नगद‎ व चैक से प्राप्त कर लिए थे।

बाद‎ में पता चला कि उक्त पूरी जमीनें‎ संबंधितों की नहीं हैं। बेईमानी व‎ धोखाधड़ी से जमीन अपनी‎ बताकर रकम हड़प ली। आवेदक‎ का कहना है कि मुझसे पहले भी‎ यही जमीनें एकरलैंड स्टेट प्रालि‎ द्वारा सिगनेटरी संदीप कुमार से भी‎ 26 अगस्त 2019 को इकरारनामा‎ अनुबंध पत्र एडवांस लेकर भूमि‎ विक्रय करने का सौदा किया जा‎ चुका था।

कोतवाली थाना पुलिस‎ ने आरोपी कुलवीर सिंह चहल‎ पुत्र रामपाल सिंह चहल निवासी‎ पटियाला चौक जींद हरियाणा,‎ सिद्धार्थ चहल पुत्र सुरेंद्र चहल‎ निवासी डीएवी सोनीपत हरियाणा,‎ आशीम चहल पुत्र महावीर जैन‎ निवासी सोनीपत हरियाणा के‎ खिलाफ धारा 420, 467, 468,‎ 471 भादवि के तहत अपराध‎ पंजीबद्ध कर लिया है।‎