शिवपुरी। हरियाणा के रहने वाले तीन लोगों ने शिवपुरी जिले के तीन गांवों की अलग-अलग सर्वे नंबरों की करीब 50 बीघा जमीन अपनी बताकर 53 लाख रु. हड़प लिए। यही जमीन का सौदा पहले ही अन्य व्यक्ति के संग करके रकम ऐंठ चुके थे। अपर जिला न्यायाधीश शिवपुरी के समक्ष प्रस्तुत याचिका के बाद सिटी कोतवाली पुलिस हरियाणा के तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
आवेदक रहीश खान पुत्र नन्नो खान निवासी भारतीय विद्यालय स्कूल के पास सरक्यूलर रोड ने 25 मार्च 2021 को जमीन का सौदा किया था। विक्रय करने वाले कुलवीर सिंह चहल, सिद्धार्थ चहल, आसीम चहल ने अपनी जमीन बताकर स्थित ग्राम टोगरा में 24 अलग-अलग सर्वे नंबरों की कुल रकबा 22.550 हेक्टेयर, ग्राम मानकपुर में चार सर्वे नंबरों की कुल रकबा 2.7900 हैक्टेयर और ग्राम मालाखेडी में 31 सर्वे नंबरों की कुल 13.560 हैक्टेयर भूमि का सौदा 2.50 लाख रु. प्रति बीघा के हिसाब से किया था। कुल 53 लाख रु. एडवांस, नगद व चैक से प्राप्त कर लिए थे।
बाद में पता चला कि उक्त पूरी जमीनें संबंधितों की नहीं हैं। बेईमानी व धोखाधड़ी से जमीन अपनी बताकर रकम हड़प ली। आवेदक का कहना है कि मुझसे पहले भी यही जमीनें एकरलैंड स्टेट प्रालि द्वारा सिगनेटरी संदीप कुमार से भी 26 अगस्त 2019 को इकरारनामा अनुबंध पत्र एडवांस लेकर भूमि विक्रय करने का सौदा किया जा चुका था।
कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी कुलवीर सिंह चहल पुत्र रामपाल सिंह चहल निवासी पटियाला चौक जींद हरियाणा, सिद्धार्थ चहल पुत्र सुरेंद्र चहल निवासी डीएवी सोनीपत हरियाणा, आशीम चहल पुत्र महावीर जैन निवासी सोनीपत हरियाणा के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।