जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे रिटायर्ड फौजी की हत्या: कुंए में मिली लाश- Pichhore News,

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर विधानसभा अंतर्गत आने वाले थाने बामौरकलां की सीमा अंतर्गत आने वाले ग्राम रिछाई के पास झलकुई के जंगल में फॉरेस्ट की जमीन पर बने एक कुएं में रविवार की दोपहर एक व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक की शिनाख्त रिटायर्ड फौजी बृजमोहन शर्मा के रूप में की गई है। मृतक पिछले पांच दिन से लापता था और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर झलकुई के जंगल में फारेस्ट की जमीन पर भैय्या साहब यादव के खेत में बने एक कुंए में कुछ चरवाहों ने किसी व्यक्ति की सड़ी-गली लाश पानी में उतराती देखी। चरवाहों ने मामले की जानकारी भैय्या साहब यादव सहित पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर लाश पानी से बाहर निकलवाई।

लाश की शिनाख्त कराई गई तो मृतक की पहचान बामौरकलां निवासी रिटायर्ड फौजी बृजमोहन पुत्र चोखे लाल शर्मा उम्र 55 साल के रूप में की गई। मृतक के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए हैं और रस्सी में एक पत्थर भी बंधा मिला। पुलिस का कहना है कि क्राइम सीन को देखकर यह तो स्पष्ट हो रहा है कि मृतक की हत्या कर लाश कुएं में फेंकी गई है। पुलिस का अनुमान है कि लाश करीब चार से पांच दिन पुरानी होनी चाहिए।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक की हत्या किसने की और क्यों की? हालांकि गांव वालों और मृतक के भाई मुरारी लाल शर्मा व अन्य स्वजनों का कहना है कि बृजमोहन शर्मा वार्ड-18 से जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था और इसी के चलते उसका गांव-गांव में व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर जनसंपर्क भी चल रहा था। बृजमोहन पिछली बार सरपंच पद का चुनाव लड़ा था और महज 17 वोटों से वह चुनाव हार गया था, तभी से उसने अपनी चुनावी तैयारियां करना शुरू कर दिया था।

चूंकि बृजमोहन बेहद व्यवहारकुशल इंसान थे इसलिए उनका हर घर में अच्छा संपर्क था, ऐसे में उनके जीतने की संभावनाएं भी प्रबल थीं। स्वजनों का संदेह है कि हत्या के मूल में यह चुनाव भी वजह हो सकता है। बृजमोहन बामौरकलां में अकेला रहता था। उसकी पत्नी और एक बेटा-एक बेटी इंदौर में रहते हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है और एक बेटा आर्मी में है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

आखिरी बार पांच दिन पहले दूध वाले ने देखा

बताया जा रहा है कि बृजमोहन शर्मा को आखिरी बार 1 मई को उसके दूध वाले ने देखा था। दूध वाले का कहना है कि 1 मई को उन्होंने दूध लिया था, उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। पिछले पांच दिन से उन्होंने दूध भी नहीं लिया। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वह 1 मई से ही गायब है।

बाइक-मोबाइल कुछ भी नहीं मिला

ग्रामीणों का कहना है कि बृजमोहन आखिरी बार अपनी मोटर सायकल से जाते हुए देखा गया था। घटना स्थल पर उसकी बाइक भी नहीं मिली है और न ही उसका मोबाइल आदि सामान। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बृजमोहन की हत्या कहीं और करने के बाद हत्यारों ने उसकी लाश को जंगल में लाकर ठिकाने लगाया है। उसकी बाइक और मोबाइल आदि कहीं और ठिकाने लगाए गए हैं ताकि किसी को कुछ पता ही न चल सके।