गब्बर गिरा कुएं में,बचाने पिता भी कूद गया लेकिन बेटे को बचा नही सका मौत- kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस विधानसभा के रन्नौद क्षेत्र टोकनी गांव के पास 40 साल का युवक अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया। मौके पर मौजूद 60 साल के पिता ने भी बेटे को बचाने के लिए कुंए में छलांग लगा दी। लेकिन मुंह में चोट लगने और पानी में डूबने से बेटे की मौत हो गई। फिर पिता करीब 30 मिनट तक मदद के लिए चिल्लाता रहा राहगीर महिला ने आवाज सुन ली और फिर ग्रामीणों को बुलाकर बाहर निकलवा दिया।

रन्नौद थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि गब्बर उम्र 40 पुत्र बसइलाल पारदी निवासी टोकनी की कुंए में गिरकर मौत हो गई हैं। मृतक के पिता बसई लाल पारदी उम्र 60 साल ने बताया कि दोपहर 2 बजे रन्नौद से लौटते वक्त रास्ते में कुएं के किनारे पेड़ की छांव में सुस्ताने बैठ गए। गब्बर पारदी अचानक अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया। बेटे का गिरता देख बचाने के लिए बसईलाल भी उपर से कूद गया।

मुंह में चोट लगने से गब्बर सिंह कुएं में डूब गया और उसकी मौत हो गई। पिता ने शव ढूंढा,लेकिन जब नही मिला तो मदद के लिए चिल्लाता रहा। करीब आधा घंटे बाद राहगीर महिला ने आवाज सुन ली। गांव वालों को सूचना देकर बसइलाल को कुंए से बाहर निकलवाया। बाद में गब्बर सिंह का शव भी बाहर निकलवाया। पीएम कराकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया हैं। पिता का कहना है कि अगर मुझे पता होता तो मैं कभी इस जगह सुस्ताने के लिए नहीं बैठता।